Priya Bhavani Sankar Net Worth 2025: मात्र इतनी सी उम्र में बनाया करोड़ो का साम्राज्य , लाइफ़स्टाइल, कमाई , फैमिली, बॉयफ्रेंड, नेटवर्थ जानिए पूरी जानकारी

Priya Bhavani Sankar Net Worth 2025: मात्र इतनी सी उम्र में बनाया करोड़ो का साम्राज्य , लाइफ़स्टाइल, कमाई , फैमिली, बॉयफ्रेंड, नेटवर्थ जानिए पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Priya Bhavani Sankar Net Worth 2025: नमस्कार दोस्तों , Priya Bhavani Sankar , जो भारतीय टेलीविजन दुनियां और फिल्म इंड्रस्टी की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री है, आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। तमिल और तेलुगु फिल्मों में अपने अनुभव और एक्टिंग कौशल के दम पर इन्होंने आज लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई हैं।

आपको बता दे कि आज के लेख में हम आपको Priya Bhavani Sankar Net Worth यानी की कुल संपत्ति के बारे में जानेंगे, इसके अलावा साथ ही इनकी बायोग्राफी ,लाइफ स्टाइल , उम्र ,फॅमिली , हज़्बन्ड , फिल्मे , और इनकम पर भी नजर डालेंगे। इसलिए आर्टिकल में लास्ट तक बने रहें।

Who is Priya Bhavani Sankar ( प्रिया भवानी शंकर कौन है? )

Priya Bhavani Sankar
Priya Bhavani Sankar

प्रिया भवानी शंकर भारतीय टेलीविजन और फिल्म इंड्रस्टी का एक जाना माना चेहरा है। जिन्होंने तमिलनाडु तेलुगू फिल्मों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रिया भवानी शंकर ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में टेलीविजन धारावाहिक “कुमकुम भाग्य ”से की थी। हालांकि इन्हें असली पहचान 2017 में रिलीज हुई फिल्म “Meyaadha maan ”से मिली। इसके बाद इन्होंने बहुत सारी फिल्मों में काम कर दर्शकों के बीच अपनी छवि बनाई।

Priya Bhavani Sankar Biography in Hindi

Name Priya
Full Name Priya Bhavani Sankar
Date Of BIrth 19 दिसंबर 1991
Birth Placeचेन्नई, तमिलनाडु
Age33 Year
Riligion
NationalityIndian

Priya Bhavani Sankar Lifestyle in Hindi

प्रिया का पूरा नाम प्रिया भवानी शंकर है। प्रिया का जन्म 19 दिसंबर 1991 को चेन्नई तमिलनाडु में हुआ था। 2025 के हिसाब से इनकी उम्र 33 वर्ष है। प्रोफेशन से यह एक एक्टर्स , मॉडल और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। प्रिया भवानी शंकर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चेन्नई, तमिलनाडु में प्राप्त की थी। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई एक साधारण स्कूल से की, लेकिन इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज में भी दाखिला लिया।

Top movies of Priya Bhavani Shankar (प्रिया भवानी शंकर की प्रमुख फ़िल्में)

प्रिया भवानी शंकर ने अभी तक कई फिल्मों और कई लोकप्रिय धारावाहिकों में काम कर चुकी है। इनकी प्रमुख फिल्मों में Ratsasan“, “Eeswaran”, “Gulmohar”, और “Kaathuvaakula Rendu Kaadhal” जैसी फिल्में शामिल हैं, जो कि हिट फिल्में रही है।

Anjini Dhawan Net Worth : वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन है करोड़ों की सम्पति की मालकिन , नेट वर्थ हैरान करने वाली

Priya Bhavani Sankar Family

बात की जाए इनकी फैमिली को लेकर तो इनकी फैमिली को लेकर हमारे पास कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है। इन्होंने हमेशा से ही अपने परिवार को सोशल मीडिया से बचा कर रखा है।

Priya Bhavani Sankar Husband

बात करें इनके पति के बारे में तो इनके पति का नाम विक्रम आनंद है, जो कि अपने छोटे परिवार के साथ अपना खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

Priya Bhavani Sankar Income

बात की जाए इनकी इनकम के बारे में तो रिपोर्ट के मुताबिक प्रिया भवानी एक एपिसोड करने का 50 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक चार्ज करती है। इसके अलावा यह सोशल मीडिया से भी अच्छी खासी इनकम जनरेट कर लेती है। इंस्टाग्राम पर इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग होने के कारण यह इंस्टाग्राम पर ब्रांड प्रमोशन, स्पॉन्सरशिप आदि करने का लाखों रुपए चार्ज करती है। प्रिया भवानी शंकर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3.7 मिलियन फॉलोवर्स है।

Abhishek Kar Net Worth 2025: तंत्र मंत्र की बात करके फँसे अभिषेक कर! जानिए कितनी है इनकी टोटल सम्पति

Priya Bhavani Sankar Net Worth

Priya Bhavani Sankar Net Worth
—-Priya Bhavani Sankar Net Worth

बात की जाए Priya Bhavani Sankar Net Worth के बारे में तो एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रिया भवानी शंकर की टोटल नेटवर्थ 2 से 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

InstagramClick
FaceboookClick

निष्कर्ष:
आज के इस आर्टिकल में हमनें आपको Priya Bhavani Sankar Net Worth के साथ साथ प्रिया भवानी शंकर की फैमिली, जीवनी, इनकम, उम्र और लाइफ स्टाइल के बारे में पूरी जानकारी साझा की है। आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो। ऐसी ही और जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।

Read More:

Author

  • नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम इशू है में पिछले 2 शाल से कंटेन्ट राइटिंग और ब्लॉगिंग कर रही हूँ | मुझे न्यूज वेबसाईट पर काम करने का लगभग 2 शाल का अनुभव है, नई- नई जानकारियों के साथ अपडेट रहना मुझे प्रेरित करता है | आप सभी का इस सफर में मेरा साथ देने के लिए तहे दिल से शुक्रिया |

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “Priya Bhavani Sankar Net Worth 2025: मात्र इतनी सी उम्र में बनाया करोड़ो का साम्राज्य , लाइफ़स्टाइल, कमाई , फैमिली, बॉयफ्रेंड, नेटवर्थ जानिए पूरी जानकारी”

  1. Pingback: Hina Khan Net Worth: " ये रिश्ता क्या कहलाता है " सीरियल की ऐक्टरस हिना खान है करोड़ों की सम्पति की मालकिन , जा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top