Royal Enfield Classic 250: रॉयल एनफील्ड कंपनी अपने ग्राहकों के लिए काफी समय से स्पोर्ट्स लुक वाली शानदार बाइक लॉन्च करती आ रही है | इन दिनों Royal Enfield Classic 250 बाइक पॉपुलर हो रही है , जो की दमदार परफॉरमेंस और शानदार माइलेज के साथ भारतीय सड़कों पर तहलका मचाने वाली है |
यदि आप भी दमदार हाइटेक फीचर्स वाली धांशु बाइक की तलाश में हो तो रॉयल एनफील्ड की Royal Enfield Classic 250 आपके लिए एक बेस्ट चॉइस हो सकती है |
Royal Enfield Classic 250 Engine
यदि बात करे इस स्पोर्ट्स बाइक मे मिलने वाले इंजन के बारे मे तो इसमें 248.37 cc का सिंगल – सिलेंडर , एयर- कूल्ड इंजन दिया गया है ,जो की 20 hp की पॉवर और 22 Nm का टार्क जनरेट करता है | इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है , जो की बेहतरीन पॉवर और स्मूथ राइडिंग प्रदान करता है |
Royal Enfield Classic 250 Mileage & Design

डिजाइन की बात की जाए तो इस बाइक में आपको रेट्रो लुक के साथ आधुनिक स्पर्श देखने को मिलने वाला है | बाइक की आगे की ओर से राउन्ड हेडलाइटस् देखने को मिलने वाले है | जो की इसे और भी आकर्षक लुक प्रदान करता है |
वही अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो रिपोर्ट के मुताबिक रॉयल एनफील्ड की Royal Enfield Classic 250 मे 35kmpl का माइलेज देखने को मिल सकता है , यानि की 1 लीटर पेट्रोल के साथ 35km तक की दूरी तय कर सकती है, जो की काफी सही माइलेज है |
Royal Enfield Classic 250 Specification
स्पेसिफिकैशन के बारे मे बात की जाए तो इसमे आपको रेट्रो लुक के साथ आधुनिक स्पर्श देखने को मिलने वाला है | इसके अलावा इसमे सेफ्टी के लिए डुअल-चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम और टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है। साथ ही बाइक में डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, और फ्यूल इंडिकेटर की सुविधा भी देखने को मिलने वाली है।
Royal Enfield Classic 250 Price & EMI

दोस्तों , कीमत के बारे मे बात करें तो यह बाइक भारतीय मार्केट में करीब 1.60 लाख से 2.00 लाख रुपये ( एक्स शोरूम ) के बीच लॉन्च हो सकती है , जिसे की लॉन्च होने के बाद आप इसे EMI के जरिए भी अपने घर ला सकते है |
Royal Enfield Classic 250 Launch Date
दोस्तों , यदि इसके लॉन्च डेट के बारे मे बात करें तो कंपनी की और आधिकारिक रूप से अभी तक कोई लॉन्चिंग की तारीख घोषित नहीं की गई है | लेकिन न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक यह बाइक भारतीय बाजार में जून 2025 मे लॉन्च हो सकती है |
Disclaimer: यह लेख इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। बाइक खरीदने या अन्य कोई भी जानकारी जानने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप से जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें |
Read More:
- New Hero Splender 125: नए डिजाइन के साथ सड़कों पर मचाएगी कहर , जानिए पूरी डिटेल्स
- Jio Electric Cycle 2025: जियो ने लॉन्च की मात्र 10,000 की कम कीमत पर अपनी पावरफुल E-Cycle, जानिए इसके तकड़े फीचर्स
- Upcoming 125cc Bikes in India 2025: भारतीय मार्केट में धूम मचाने 2025 में आ रही है 125cc की यह शानदार बाइक
Pingback: न्यू अपडेट के साथ आया Yamaha FZS Fi 2025, 50Kmpl के शानदार माइलेज के साथ मिलेगा 150cc का जानदार इंजन
Awsm