Top 10 Biggest Youtuber Suparcar collection in India 2025: सुपरकार रखने का शौक तो हर आदमी को होता है, किंतु लेके का शौक बस अमीर आदमी ही पूरा कर सकता है कई लोगों को यह लगता है कि सुपरकार केवल बड़े बड़े अमीर लोग, एक्टर्स और पॉलिटिशियन ही अफोर्ड कर सकते हैं। किंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, भारत के कुछ ऐसे यूट्यूबर पर भी है जो सुपरकार ऑर्न करते है , क्योंकि आज इन्होंने यूट्यूब से इतना पैसा कमा लिया है कि इनके लिए सुपरकार खरीदना कोई बड़ी बात नहीं है।
इस लेख में हम आपको भारत के पॉपुलर Top 10 Biggest Youtuber Suparcar collection in India 2025 के बारे में पूरी जानकारी साझा करने वाले है। इसलिए आर्टिकल मे लास्ट तक बने रहे , चलिए आपको भारत के 10 पॉपुलर यूट्यूबर्स की सुपरकार कलेक्शन के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है। सुपरकार की कीमत जान आप भी हो जाओगे हैरान , जानिए पूरी जानकारी आगे इस लेख में।
Top 10 Biggest Youtuber Suparcar collection in India 2025: भारत के 10 पॉपुलर यूट्यूबर्स की सुपरकार कलेक्शन
1. Technical Guruji
टेक्निकल गुरुजी भले ही आज इंडिया में नहीं रहते हैं किंतु आज भी यह इंडियन के दिलों में राज करते है। इनके यूट्यूब चैनल पर वर्तमान समय में 23.7 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर मौजूद है। लग्जरी कार की बात की जाए तो लग्जरी कार में इनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कर मौजूद है।

किंतु अगर हम आपको टेक्निकल गुरुजी के लग्जरी कर कलेक्शन की सबसे महंगी कर के बारे में बताएं तो इनके पास सबसे महंगी लग्जरी कार Rolls Royce Ghost है। जिसकी कीमत भारत में करीब 7 करोड़ 95 लाख रुपए के आस–पास है। टेक्निकल गुरुजी भारत के इकलौते ऐसे यूट्यूब पर है जिनके पास सबसे महंगी लग्जरी Rolls Royce Ghost कार है ।
2. The Mridul
द मृदुल को तो आप सभी लोग जानते ही होंगे, आज यह इंडिया के टॉप फेमस, रिचेस्ट युटयुबर्स में से एक है, जिन्होंने की अपने कंटेंट के दम पर इंडियन के दिलों में भरपूर जगह बनाई है। आज उनके यूट्यूब चैनल पर 18 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर मौजूद है।

आज के समय में इनके पास ऐसी ऐसी कारें मौजूद है जो कि आपने किसी अन्य यूट्यूबर्स के पास ना देखी हो। इनके पास सबसे महंगी और लग्जरी में एक रेड कलर की Lamborghini Huracan मौजूद है, जिसकी कीमत भारतीय मार्केट में लगभग 4 करोड 50 लाख रुपए है। इसके अलावा भी इनके पास कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद है।
3. Jonathan Gaming
जोनाथन गेमिंग को हाथ किसी भी प्रकार की इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। जोनाथन गेमिंग आज इंडिया के टॉप गेमर्स में से एक है। इनके यूट्यूब चैनल पर आज 6.5 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर मौजूद है और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी मजबूत है।

कर कलेक्शन की बात की जाए तो इनके पास कई करोड़ों की कार कलेक्शन मौजूद है। किंतु अभी हाल ही में इन्होंने अपनी ड्रीम कार Lamborghini Huracan की डिलीवरी ली है। जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ 50 लाख रुपए है।
4. The Uk 07 Rider
The Uk 07 Rider जो कि बाबू भैया नाम से प्रसिद्ध है। बाबू भैया को आज के समय में कौन नहीं जानता है। यह इंडिया के नंबर वन मोटो ब्लॉगर की लिस्ट में शामिल है। इनके यूट्यूब चैनल पर आज से 7.7 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर मौजूद है। और इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। लोग इनकी वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं।

बात करें लग्जरी कार कलेक्शन के बारे में तो इनके पास कार कलेक्शन के साथ-साथ करोड़ों का बाइक कलेक्शन भी मौजूद है। इनके कार कलेक्शन की सबसे महंगी और लग्जरी कार इन्होंने हाल ही में खरीदी थी, जो कि Lamborghini Huracan है । जिसकी कीमत लगभग 5 करोड रुपए है, और इस कार को इन्होंने अपने हिसाब से मॉडिफाई किया है। जो कि पहले के मुकाबले काफी खतरनाक लग रही है।
Anurag Dobhal Car Collection: दुनियां के No. 1 मोटोब्लॉगर The Uk07 राइडर के पास है, करोड़ों की लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन, जानिए डिटेल्स
5. YPM Vlogs
यह भी एक ब्लॉगर है जो अपने यूट्यूब चैनल पर डेली ब्लॉग़ अपलोड करते हैं। इनके यूट्यूब चैनल पर 1.8 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके है। इनके पास भी कई बाइक्स और लग्जरी गाड़ियां मौजूद है।

बात करें इनकी सबसे महंगी सुपरकार की तो इनके पास एक लैंबॉर्गिनी कार उपलब्ध है। जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ 80 लाख रुपए है।
6. Lokesh Gamer
लोकेश गेमर आज के समय में इंडिया के टॉप 5 गेमर में से एक है। जिनके यूट्यूब चैनल पर आज के समय में 16.1 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं। यह अपने चैनल पर गेम प्ले वीडियो , गेजेट्स और ब्लॉग्स वीडियो अपलोड करते हैं जिन्हें देखना पब्लिक काफी पसंद करती है।

इनके कार कलेक्शन में भी कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद है जिनमें से इनके पास सबसे महंगी और लग्जरी कार BMW i8 कार है। जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 80 लाख रुपए है। इसके अलावा भी इनके पास कई लग्जरी सुपर कार है।
7. Ashwin Singh Takiar
अश्विन सिंह तकियार प्रोफेशन से एक ब्लॉगर, इंजीनियर यूट्यूबर , ट्रेडर, इंजीनियर और बिजनेसमैन है। इनके यूट्यूब चैनल पर 590k सब्सक्राइबर मौजूद है। इनके पास आपको एक से बढ़कर एक कार देखने को मिलेगी।

अश्विन सिंह के पास करीब 15 करोड़ का बाइक और कार कलेक्शन है। इनकी दो सबसे महंगी कार है। पहले इनके पास Porsche 911 GT3 जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ 75 लाख रुपए है, और दूसरी महंगी कार इनके पास Audi r8 है, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 90 लाख रुपए है।
8. Gamer Fleet
गेमर फ्लीट आज इंडिया के टॉप , फेमस और रिचेस्ट युटयुबर्स में से एक है। इनके पास करीब 6 से भी ज्यादा यूट्यूब चैनल मौजूद है। जिन पर मिलियनो सब्सक्राइबर हो चुके हैं।

कार कलेक्शन की बात करें तो इनके पास कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद है। गेमर फ्लीट के कार कलेक्शन की सबसे महंगी कार की बात करें तो इनके पास porsche kerala कार मौजूद है , जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ 32 लाख रुपए है।
9. Sanju Sherawat
संजू को तो आपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहीं ना कहीं तो जरूर देखा होगा। संजू आज के समय में फेसबुक के हाईएस्ट पैड क्रिएटर बन चुके हैं। और इनकी वीडियो पर अपलोड होते ही लाखों व्यूज क्रॉस कर जाती है। इनके यूट्यूब चैनल पर 5.76 लाख सब्सक्राइबर हो चुके है।

कार कलेक्शन में संजू के पास कई लग्जरी कार कलेक्शन मौजूद है। किंतु इनके कार कलेक्शन की सबसे महंगी कार BMW i8 है। जिसकी कीमत 3 करोड रुपए है।
10. 8bit Thug

8bit Thug प्रोफेशन से एक ब्लॉगर और गेमर है। जिनके यूट्यूब चैनल पर एक मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। 8bit Thug का रियल नेम अनिमेष है। यह अपने यूट्यूब चैनल पर गेमिंग वीडियो और ब्लॉग जैसे कंटेंट अपलोड करते हैं।
इनके पास भी एक सुपरकार मौजूद है जो कि Porsche 911 है। जिसकी कीमत करीब एक करोड़ 75 लाख रुपए है, और इनके पास सिर्फ यही एक सुपरकार मौजूद है।
निष्कर्ष: Top 10 Biggest Youtuber Suparcar collection in India 2025
इस लेख में हमने आपको Top 10 Biggest Youtuber Suparcar collection in India 2025 के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक साझा की है ।आशा करते है कि आपको इस लेख के माध्यम से मिली जानकारी आपके लिए फायदेमंद हुई हो । आपको किस यूट्यूबर का कार कलेक्शन बेहतरीन लगा , कमेंट कर जरूर बताएं।
Read More;
Pingback: Businessman Baba At Mahakumbh 2025: मिलिए ऐसे बाबा से जिनके पास हैं लगभग ₹3000 करोड़ की सम्पत्ति, फिर भी जीते हैं सामान्य ज