गोफियारा  में वरुणावत पर्वत के जंगलों में फैली आग

Uttarkashi गोफियारा क्षेत्र में वरुणावत पर्वत पर जंगलों में दोपहर में अचानक आग फैल गई|

लेकिन वन विभाग को इसकी जानकारी नहीं है। जो कि वनाग्नि से निपटने की वन विभाग की तैयारी पर सवाल खड़े कर रहे हैं 

बृहस्पतिवार को जहां पूरा प्रशासन मतदान करवाने में व्यस्त था, तो वहीं नगर क्षेत्र के गोफियार से सटे वरुणावत पर्वत के जंगलों में आग फैलती रही

हालांकि आग तेजी के साथ नहीं फैली, लेकिन वह धीरे-धीरे बस्ती की ओर बढ़ रही थी।

वहीं इसकी वन विभाग को कोई जानकारी नहीं थी।  

वन विभाग और जिलाधिकारी कार्यालय से कुछ दूरी होने पर भी किसी ने इसकी सुध नहीं ली |